क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम (AIRRBEA)
- AIRRBEA

- Jun 11, 2022
- 2 min read
पूर्व घोषित भ्रमण कार्यक्रम अनुसार 9जून को बड़ौदा यूपी बैंक के इटावा क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री देशबंधु जी सहित समस्त स्टाफ से भेट की गई एवम पूर्व वित्तीय वर्ष में npa के तहत की गई विभिन्न माध्यमो से रिकवरी क्षेत्र में उल्लेखनीय एवम उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बैंक द्वारा दिये गए सम्मान हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक सहित सभी स्टाफ को बधाई प्रेषित की गई एवम वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी उल्लेखनीय एवम अग्रणी प्रयाशों हेतु अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई।
इटावा क्षेत्र में मेरा ये सम्पर्क भ्रमण कार्यक्रम लगभग 5 वर्षों के बाद था। इटावा क्षेत्र स्टाफ की कमी से ग्रसित होने के कारण व्यावसायिक वृद्धि में एक लम्बे समय से गतिशील नही हो पा रहा था, जिसमे अभी भी काफी सुधार की आवश्यक्ता है।व्यवसाय अनुसार कैडर के अधिकारी स्टाफ की कमी है तथा क्षेत्रीय कार्यालय का इंफ्रास्ट्रक्चर सम्पूर्णता के अभाव जैसा प्रदर्शित हुआ फिर भी वर्तमान में क्षेत्रीय प्रबंधन और उसकी टीम कड़ी प्रतिस्पर्धा हेतु प्रतिबद्ध लगी।
समस्त स्टाफ के साथ हुए संवाद कार्यक्रम में बड़ौदा यूपी बैंक का वर्तमान वित्तीय वर्ष उसके अग्रणी स्वरूप को ससक्त रूप देने के सुवसर के रूप में लेने का सभी से आग्रह किया गया।विशेष रूप से npa में कमी लाना एवम ऋण अवशेष में वृद्धि करने का महाअभियान वर्ष में करना ही करना होगा का आवाहन किया गया।
Airrbea की दोनों ही इकाई जो कि संस्था में बहुमत प्राप्त इकाई है उनके द्वारा प्रत्येक समस्या के समाधान हेतु लगातार स्थानीय प्रबंधन एवम उच्च स्तरीय प्रबंधन का ध्यानाकर्षण किया जा रहा है, सभी को विस्वास दिलाया गया कि प्रबंधन सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ संगठनो को विश्वास में लेकर ही गतिमय है।
बैंक की ऋण योजनाओं का स्पष्ट होना एवम ऋण योजना अनुसार लगने वाले डॉक्यूमेंट की सूची एवम उनकी उपलब्धता की आवस्यकता,स्पष्ट एवम पारदर्शी स्थानांतरण नीति की आवस्यकता, नई भर्ती की आवश्यकता, लीज्ड हाउसिंग सुविधा की आवश्यक्ता, पेट्रोल भत्ते की दरों में वृद्धि की आवस्यकता, दूसरे राज्य में ग्रह निर्माण ऋण सुविधा प्रदान करने की आवस्यकता, भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना के तहत एक राज्य एक ग्रामीण बैंक की आवश्यकता आदि प्रमुख मुद्दों पर सभी का ध्यान आकर्षित किया गया।
रीजनल अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप सिंह द्वारा स्वागत एवम धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवम संगठन की ओर से इटावा रीजन की अग्रणी प्रगति हेतु सभी का एक अच्छे वातावरण के निर्माण के साथ कार्य करने का विस्वाश प्रकट किया गया।
इटावा रीजन से प्रारम्भ हुई संस्था के लिए व्यवसाय की वृद्धि एवम समस्याओ की कमी यात्रा क्रमशः बैंक के सभी रीजन में जाने की घोषणा की गई।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सुल्तानपुर यात्रा, मध्यप्रदेश में उज्जैन सभा की यात्रा, फतेहपुर रीजन की शाखाओं के भ्रमण कार्यक्रम की शुभारंभ यात्रा आदि कार्यक्रम सकुशल उद्देश्य पूर्ति के साथ संपन्न किये गए। अत्यधिक गर्मी के कारण कानपुर नगर, देहात का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। बरेली एवम शाहजहांपुर एवं उत्तराखंड का प्रस्तावित कार्यक्रम उपरोक्त इकाइयों द्वारा अभी तक पुष्टि न कर पाने के कारण स्थगित कर दिया गया है। भावी कार्यक्रम 14 जून कानपुर देहात 15 जून फतेहपुर 16 जून कानपुर नगर 19 जून बस्ती 20 जून गोरखपुर 25-26 जून कोलकाता केंद्रीय कार्यकारणी सभा 3 जुलाई कानपुर फॉरएवर फैमिली फ़्रेंड्स कोर ग्रुप की सभा 10 जुलाई दुर्ग छत्तीसगढ़ सगुण शुक्ला अध्यक्ष NFRRBO







Comments